झारखंड के लोहरदगा में बड़ा हादसा, कुआं बनाने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार लोग दबे

झारखंड के लोहरदगा में कुआं बनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसने नीचे चार लोग दब गए । इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई ।