चूल्हा जलाते ही सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, पल भर में उजड़ गया पूरा परिवार, मां समेत 3 मासूमों की झुलसकर मौत

बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिले के पौवाखाली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से एक ही परिवार के मां और तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मृतका का एक भाई और बहन भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां इलाज के दौरान मां और तीन बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाबत मृतका साहिबा के भैसुर राजीक आलम ने कहा कि शाम के 7 बजे महिला चाय बनाने के लिए गई थी. जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में महिला साहिबा के तीन बच्चे, उनका एक भाई और बहन समेत कुल छह लोग झुलस गये. सभी को पहले इलाज के लिए किशनगंज अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया के जीएमसीएच में इलाज के दौरान मां और तीन बच्चे की मौत हो गई.

इस हादसे में मृतका के 16 वर्षीय बहन शबनम और 18 वर्ष से भाई एहसान भी बुरी तरह झुलस गया है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में परिवार पूरा उजड़ गया वहीं घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मचा है. लोग सिस्टम को कोस रहे हैं.