बिहार के गया के राम नगर रोड नंबर-1 और मस्जिद गली में बुधवार की देर शाम जमकर गोलीबारी और पत्थरबाजी हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया है। इस दौरान करीब 17 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हमले में सलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गई है। जबकि, घायल युवक महबूब का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू पहड़तल्ली मोहल्ले की है। मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
बता दे कि 4 दिन पहले अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक से मोबाइल की छिनतई हुई थी। इसको लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने संदेह के आधार पर 4 युवकों की पिटाई कर दी थी। इसके बाद से यह तनाव की स्थिति उत्पन हो गई।