बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार टर्फ रेखा और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मॉनसूनी बारिश बरस रही है. आज यानी रविवार को बिहार के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है. गोपालगंज, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में भारी बारिश तो किशनगंज में अति भारी की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
आज भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में ठनका गिरने, बिजली चमकने और बादल गरजने की प्रबल संभावना है. इसीलिए किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में ठनका गिरने, बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना है. इसीलिए किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.