मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पटना समेत राज्य के अन्य भागों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
विभाग ने पांच जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज और शिवहर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि सारण मुजफ्फरपुर, सीतामढी, दरभंगा और पूर्णिया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।राज्य के अलग-अलग इलाकों में 24 घंटा के भीतर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई है।