7 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने शपथग्रहण की तिथि की  तय

हेमंत सोरेन 7 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथग्रहण की तिथि तय कर ली है।

बता दें कि सीएम आवास में बैठक के बाद झारखंड के चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। वही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के दावा किया।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेने कहा कि गठबंधन ने नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया है। हेमंत सोरेन को हमने गठबंधन का नेता चुना है।