बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की हो रही किरकीरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीएम हाउस में हाई लेबल क्राइम मीटिंग बुलाई। जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव सहित पुलिस मुख्यालय के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी, एसपी,आईजी, डीआईजी, कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
हाई लेबल क्राइम मीटिंग में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों की बातों को सुनने के बाद आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि किसी भी हालत में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाईए।