हिना शहाब ने किया नामांकन, सीवान लोकसभा से भरा नामांकन पर्चा, पीले और भगवा गमछे में दिखे समर्थक

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कुछ समर्थकों के साथ सादगी से नामांकन करने पहुंचीं हिना शहाब, सीवान समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान उनके समर्थक पीले और भगवा गमछे पहने नजर आए।

मालूम हो कि हिना शहाब का यह कदम सीवान की चुनावी राजनीति में एक नया मोड़ माना जा रहा है। उनके पति शहाबुद्दीन RJD के बाहुबली नेता थे, लेकिन हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं।