मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब के रंग ढंग काफी बदले नज़र आ रहे हैं। अपने चुनावी कैम्पेन में कभी वह माता की चुनरी ओढ़े नज़र आ रही हैं तो कभी भगवा गमछाधारियों से घिरी नज़र आ रही हैं। उनके ऐसे बदले रंग को देखते हुए सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव में हिना शहाब का चुनावी कार्यक्रम था। यहां हिना जब कार्यक्रम में पहुंची तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनको माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके बाद हिना शहाब ने तमाम लोगों को संबोधित किया। हिना शहाब ने कहा कि अबकी बार नया समीकरण बनाया जाएगा। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद से उनके एनडीए में जाने की चर्चा तेज हो गई है। पत्रकारों ने जब उनसे एनडीए में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया।
वहीं हिना इन दिनों प्रचार के दौरान भगवा रंग से घिरीं दिख रही हैं। बीते दिनों सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में हिना मखदूम सराय ब्रह्मस्थान में आयोजित सभा में भाषण देती दिख रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि हिना शहाब के चारों तरफ खड़े लोगों ने भगवा रंग का गमछा धारण कर रखा है।