लोकसभा चुनाव परिणाम, जानें बिहार में किस जाती के कितने सांसद पहुंचे लोकसभा

लोकसभा का चुनाव परिणाम सामने आ गया है। ऐसे में विनिंग कैंडिडेट में सबसे पहले सवर्ण समुदाय के जातियों की बात करें तो सबसे पहले छह राजपूत सांसदों में राधामोहन सिंह, लवली आनंद, सुधाकर सिंह, वीणा देवी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी हैं। इसके साथ ही तीन भूमिहार सांसदों में गिरिराज सिंह, ललन सिंह और विवेक ठाकुर को जीत हासिल हुई है। इसके अलावा दो ब्राह्मण गोपाल जी ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर भी चुने गए हैं। जबकि, विजयी उम्मीदवारों में सवर्ण समुदाय में एक कायस्थ रविशंकर प्रसाद चुने गए।

वहीं, अतिपिछड़ा सांसदों में सात लोकसभा के लिए चुने गए हैं। ये रामप्रीत मंडल, दिलेश्वर कामैत, प्रदीप सिंह, राजभूषण निषाद, अजय मंडल, सुदामा प्रसाद और राजेश वर्मा हैं। पिछड़ा वर्ग में कुर्मी-कुशवाहा से सुनील कुमार, विजया लक्ष्मी देवी, कौशलेन्द्र कुमार, राजाराम सिंह और अभय कुशवाहा हैं। डॉ संजय जायसवाल वैश्य तो अशोक यादव, मीसा भारती, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, दिनेश चंद्र यादव, गिरिधारी यादव, सुरेन्द्र यादव और नित्यानंद राय यादव हैं। दलित समुदाय से आलोक कुमार सुमन, चिराग पासवान, शांभवी चौधरी, मनोज कुमार, जीतन राम मांझी और अरुण भारती हैं।