आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज, होगी निर्णायक जंग

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका का बीच आज यानी शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. टॉस 7.30 बजे होगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करेंगे. टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जंग में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने है. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है.वहीं भारतीय टीम दूसरी बार खिताब हासिल करने के नजदीक है. भारत आठ में से आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है.