छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो जवान शहीद हो गये हैं। नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले में शहीद होने वाले जवानों के नाम हैं – विष्णु आर और शैलेंद्र।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कैंप सिलगेर से टेकलगुडेम जाने वाले रास्ते पर IED लगाया था, जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया।
जानकारी के मुताबिक जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रहा था। मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक IED की चपेट में आ गया।