बिहार में आकाशीय बिजली ने 5 जिलों में 9 लोगों की ली जान, 10 जिलों में बारिश के आसार

बिहार में बारिश और वज्रपात ने तबाही मचाकर रख दी है। प्रदेश के दक्षिणी व पश्चिमी हिस्से में शनिवार को वज्रपात से 9 लोगों की जान चली गई। वर्षा के दौरान बिजली गिरने से रोहतास जिले में चार, गया में दो, औरंगाबाद में एक किशोर, बक्सर में एक बच्ची और नवादा में एक बालक की मौत हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना व आसपास क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। 13 मई तक कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज, सीतामढ़ी में बारिश और तेज आंधी के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों को प्री-मानसून के संकेत मिलने लगे हैं। शनिवार को दिनभर राजधानी सहित पूरे प्रदेश के आकाश में बादलों का आना-जाना लगा रहा। अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की उम्मीद की जा रही है। बिहार में जल्द ही इस बार प्री-मानसून दस्तक देगा।