सारण में चुनावी हिंसा के दौरान हुई मौत मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलीबारी करते हुए स्पष्ट तौर पर लोग दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि सारण में इंटरनेट बंद है लिहाजा कैसे इसतरह के वीडियो सामने आ रहे हैं।
इस घटनाक्रम का वीडियो एक घर के छत से शूट किया गया है। इस वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि एक शख्स हाथों में राइफल लेकर आगे दौड़ता है और फिर फायरिंग करता है। इसके साथ ही कुछ लोगों के हाथों में पिस्टल भी था और वे लगातार फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों के हाथों में कट्टा भी दिख रहा है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग होती है, जिसके बाद इलाके के लोग सहम जाते हैं। गौरतलब है कि ये पूरी घटना 21 जून की है, जब सारण में 20 मई को हुए चुनाव के बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में आक्रोश भड़क गया।