नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक, ‘INDI गठबंधन का एग्जिट पोल… 295 से कम नहीं होगा आंकड़ा,’

आज नई दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई. इस बैठक में कई प्रमुख फैसले लिए गए. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि एग्जिट पोल पर बीजेपी वाले चर्चा करेंगे और नरैटिव देने की कोशिश करेंगे. हम एग्जिट पोल की सच्चाई लोगों को बताना चाहते हैं. हम 295 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं, इससे कम गठबंधन की सीटें नहीं आएंगीं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार तरह-तरह से एग्जिट पोल कराती है, लेकिन हमने जो सर्वे कराया है वो जनता के बीच का है. खरगे ने कहा कि कल हमने चुनाव आयोग से भी समय मांगा है, हम जाएंगे और जो हमारी आपत्तियां हैं उनके बारे में चुनाव आयोग को बताएंगे. खरगे ने दावा किया कि गठबंधन में जो भी दल शामिल हैं, सभी के नेताओं से बातचीत के बाद हमने ये आंकड़ा निकाला है. हमारा जो सर्वे है वह जनता का सर्वे है, उनका जो सर्वे है वो सरकारी सर्वे है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ढाई घंटे तक हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ बातचीत करके ये तय किया गया कि मतदान के दिन हमें किस तरह से तैयार रहना है। यानी मतगणना वाले दिन हम किस तरह की बात करनी चाहिए और क्या बोलना चाहिए।