छपरा में मतदान के बाद दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प होने के बाद केंद्रीय बलों को मुख्यालय में तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। रैप और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती संवेदनशील स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया है। वही गृह विभाग ने सारण जिले में 23 मई तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा 22 और 23 मई को होने वाली STET परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह आदेश जारी किया है। फिलहाल पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने को कहा गया है। घटनास्थल पर पुलिस लगातार कैंप कर रही है। भारी संख्या में जवानों को इस काम में लगाया गया है।