इंडिया मेटेरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने बिहार के मौसम के संदर्भ में राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी पटना ने कहा है कि लू और प्रचंड गर्मी से बिहार को कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है. दरअसल, चार मई से उत्तर-पूर्व के जिलों, पांच मई को दक्षिण-पूर्व में और छह मई से पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं. इससे राज्य को प्रचंड गर्मी से आठ तारीख तक राहत मिलने की संभावना है.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अप्रैल में दस दिन लू और पांच दिन भयंकर लू झेली है. इस तरह भयंकर गर्मी और गर्म पछुआ की तपिश झेल रहे बिहार को हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश की राहत दी है. साथ ही उत्तर-पूर्व राज्यों एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर पिछले एक-दो दिन से देखा भी जा रहा है. बिहार के औसतन तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
पटना आइएमडी ने मई की लंबी अवधि के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में लू के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रह सकती है. इसके अलावा मई में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मई में वर्षा सामान्य या इससे कम रहेगी. इस तरह मई माह में शुरुआती कुछ दिनों के बाद एक बार फिर पूरी ताकत से लू चलने की आशंका है.