बिहार के इन 19 जिलों में होगी बारिश, तेज आंधी के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी

बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार की सुबह कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं लिहाजा झमाझम बारिश होगी। साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की माने तो बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की भी संभावना है लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की बेहद जरूरत है। गर्मी से लोगों को 25 मई के बाद ही राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश या गरज के साथ बूंदाबादी होने की आशंका है।