BJP MLC जीवन कुमार ने काराकाट से ताल ठोकने वाले पवन सिंह पर तीखा हमला बोला है. जीवन कुमार ने पवन सिंह को अश्लील गानों का नायक करार दिया और कहा कि पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इन्होंने बिगाड़ने का काम किया है। इस बात से पूरे भोजपुरी समाज को घृणा है। भिखारी ठाकुर वाले भोजपुर के सम्मान को अगर किसी ने खराब करने का काम किया है तो वे पवन सिंह हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ये बीजेपी में नहीं हैं बल्कि ये आरजेडी के एजेंट हैं। ये आरजेडी की फंडिंग और इशारे पर काम कर रहे हैं। जनता इन्हें वोट नहीं देगी।
इसके साथ ही पवन सिंह पर बोलते हुए जीवन कुमार ने कहा कि जो पवन सिंह 2011 में अपने भाई को बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को लाकर मुखिया का चुनाव नहीं जितवा सका और उनको मात्र 133 वोट मिले, वो पवन सिंह सासंद बनने का सपना देख रहे हैं। काराकाट की जनता सब जानती है और वहां उपेंद्र कुशवाहा चुनाव जीत रहे हैं।