करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, मंत्री गिरफ्तार

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले ही मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 37 करोड़ कैश बरामद हुए थे। फिलहाल मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टीम पहुंची है। वहीं, ईडी दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सैकड़ों की संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गये हैं।

ED ने आलमगीर आलम को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज सुबह 11 बजे से पूछताछ हो रही थी। उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। ईडी ने रविवार को आलमगीर को तलब किया था। उन्हें 14 मई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। वह मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुए थे, तब जांच एजेंसी ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।