जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर उन्हीं के स्टाइल में किया पलटवार, कहा- चार जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगे…..धकाधक, धकाधक, धकाधक

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों के लिए एक जून को मतदान होना है. वहीं चार जून को इसका परिणाम आएगा. इससे पहले सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बयानबाजी का दौर भी जारी है. जिसमें कुछ शब्दों का काफी प्रयोग किया जा रहा है, जैसे खटाखट, फटाफट और चटाचट. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम जीतन राम मांझी ने भी इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हुए तेजस्वी यादव पर उन्हीं के स्टाइल में पलटवार किया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर जीतन राम मांझी ने मंगलवार को एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 4 जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगें… धका धक, धका धक, धका धक, EVM पर आरोप लगेगा, फटा फट, फटा फट, फटा फट, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट, चटा चट, चटा चट.