बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया है.
ऐसे में अगर बिहार में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत की बात करे तो नालंदा me 24.30% मतदान हुआ है. वहीँ इसके अलावा पटना साहिब में 19.33%, पाटलिपुत्र में 27.68%, आरा में 21.19%, बक्सर में 25.89%, सासाराम में 22.09%, काराकाट में 27.92% और जहानाबाद में 27.09% मतदान हुआ है. कुल औसत की बात करे तो 24.25% मतदान हुआ है.