जानें मोदी कैबिनेट में किन 7 महिलाओं को मिली जगह

देश में नई सरकार बन गई है. जिसमें कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है. वहीँ इस बार सात महिलाएं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जिनमें निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, रक्षा खड़से, सावित्री ठाकुर और नीमूबेन बंभानिया के नाम शामिल हैं.

निर्मला सीतारणन

निर्मला सीतारमण(BJP) राज्यसभा सांसद है वह मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रही हैं. उन्होंने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह वित्त मंत्री थी .

अन्नपूर्णा देवी

अन्नपूर्णा देवी(BJP) ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है मोदी के पिछले कार्यकाल में वह शिक्षा राज्य मंत्री है. मोदी कैबिनेट में झारखंड से जगह बनाने वाली अन्नपूर्णा देवी दूसरी बार सांसद बनी हैं.

अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल(APNA DAL) ने इस बार भी मंत्री पद की शपथ ली है. पिछली मोदी सरकार में भी वे केंद्रीय मंत्री बनी थी.

शोभा करांदलाजे

शोभा करांदलाजे(BJP) कर्नाटक के बेंगलुरु उत्तर से सांसद हैं। मोदी सरकार 2.0 में शोभा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं एक बार फिर उन्हें मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

रक्षा खडसे

रक्षा खडसे(BJP) मोदी सरकार 3.0 का नया चेहरा है. रक्षा खडसे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं, खडसे 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बनीं थीं.

सावित्री ठाकुर

सावित्री ठाकुर(BJP) मोदी कैबिनेट का नया चेहरा है. सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश में बीजेपी का आदिवासी चेहरा हैं, उन्होंने पंचायत चुनाव से लेकर पार्लियामेंट तक का सफर तय किया है।

निमुबेन बंभानिया

निमुबेन बंभानिया(BJP) ने मंत्री पद की शपथ ली है. निमुबेन बंभानिया मोदी कैबिनेट का नया चेहरा है. वह राजनेता होने के साथ ही एक्टिविस्ट भी हैं, लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वह मेयर थी.