शपथ ग्रहण से पहले ललन सिंह और बोले चिराग का बयान, ललन सिंह ने किसी मंत्रालय की मांग करने से किया इंकार

एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले JDU सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है. यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे किस विभाग के लिए उचित समझते हैं.

वहीं लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासावन ने कहा कि आज मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. वहीं, चिराग की मां रीना पासवान ने अपने बेटे को मंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई और कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है.