लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया. सातवें चरण में बिहार की आठ सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट में कुल 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 56.91 फीसदी हुई. वहीं सबसे कम 45 फीसदी लोगों ने पटना साहिब में अपने मताधिकारों का प्रयोग किया.
सातवें चरण में शाम छह बजे तक नालंदा में 46.50 प्रतिशत, पटना साहिब में 45 फीसदी, पटलीपुत्र में 56.91 प्रतिशत, आरा में 48.50 फीसदी, बक्सर में 53.70 प्रतिशत, सासाराम में 51 फीसदी, काराकाट में 53.44 प्रतिशत और जहानाबाद में 51.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, आरा के अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में 46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
इन आठ लोकसभा सीटों पर कुल 134 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई. जिनमें से 12 प्रत्याशी महिलाएं हैं.वहीं सातवें चरण में चार बूथों पर विभिन्न कारणों से मतदान का बहिष्कार किया गया. इसमें नालंदा लोकसभा के हिलसा विधानसभा के बूथ संख्या एक, पाटलिपुत्रा लोकसभा के पालीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 188 और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के जहानाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 106 और 107 शामिल है.