उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी लिखे जाएं दुकानदारों के नाम, नीतीश सरकार से मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान उस रूट में खाने-पीने की जितनी भी दुकानें हैं, उन दुकानों के आगे दुकान के मालिक ने अपना नाम लिख लिया है। अब यूपी की तरह बिहार में भी यह काम करने की मांग मधुबनी के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश सरकार से मांग की है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार में भी कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों पर उनके मालिकों के नाम लिखे जाने चाहिए। दुकानों पर नाम लिखे जाने के बाद यात्री अपनी इच्छा के अनुसार दुकान पर जाएंगे जिससे किसी तरह का विवाद नहीं होगा। हालांकि योगी सरकार के इस फैसले को विपक्ष गलत बता रहा है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने की कोशिश बीजेपी कर रही है। जेडीयू, लोजपा रामविलास, आरएलडी ने भी यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। इनका कहना है कि जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव करना गलत है।