मुजफ्फरपुर की लीची गई मुंबई , पवन एक्सप्रेस से रवाना हुई 25 टन लीची

मुजफ्फरपुर जंक्शन से मुंबई के लिये पहली बार लीची रवाना हो गयी. पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत गाड़ी संख्या-11062 पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ दिया गया. जिसमें पहले दिन 900 पेटी, जिसका वजन 9 टन था, लोड कर भेजा गया. वहीं एसएलआर में भी 16 क्विंटल के करीब लीची को लोड किया गया. यानि कुल 25 टन लीची भेजी गई.

बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद ने बताया कि दूसरे तीसरे दिन से रफ्तार और तेज होगी. पवन एक्सप्रेस में लगी पार्सल वैन की क्षमता 23 टन है. बताया गया कि तीन दिनों में फुल वैन लोड हो कर मुंबई लीची जायेगी. कई बार हालात यह हो जाते है, कि वैन पैक होने पर लीची को वापस लौटाना पड़ता है. ऐसे में इस बार संघ की ओर तीन और ट्रेन में पार्सल वैन लगाने की मांग की है. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, लीची एसोसिएशन के गोपाल कृष्ण व व्यापारी मौजूद थे. बताया गया कि 26 मई को इस वैन से बेंगलुरु लीची भेजी जायेगी. इस वैन की क्षमता 6 टन है.