भागलपुर में भीषण अगलगी की घटना, शादी वाले घर में लगी आग, 1 बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही राज्य के अलग अलग हिस्सों में अगलगी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ताज़ा मामला भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र का है। जहाँ पासवान टोला पनसला में भीषण अगलगी की घटना हुई है।

इस घटना में जहाँ कई घर जलकर राख हो गए है। वहीँ लाखों की सम्पत्ति का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा अगलगी की इस घटना में दिलमोहन पासवान के 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की नगद रुपया, दो बाइक ,दो साइकिल और कई जानवर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए हैं।

हालाँकि सूचना पाकर घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की दिल मोहन पासवान के छोटे भाई अनिल पासवान की आज शादी होनी थी। लेकिन आग लगने की वजह से शादी का माहौल मातम में बदल गया है।