पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में कल्याण शोरूम के उद्घाटन में फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पहुंची, जहां बॉलीवुड अदाकारा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।
कल्याण शोरुम के उद्घाटन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने खुद के गानों पर ठुमके भी लगाए। इस दौरान दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गये। वहीं, पटना आने के सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि पटना के लोग बहुत अच्छे हैं। मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वे पहली बार बिहार आयी है लेकिन वे बार-बार यहां आना पसंद करेंगी। वहीं, कल्याण शोरूम के बारे में भी उन्होंने कहा कि वे इसकी एंबेसडर हैं और परिवार की तरह हो गई हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भोजपुरी में कहा कि ‘का हाल बा बिहार के लोग’। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों को गुलाब भी गिफ्ट किया।