बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के मादारागाछी मुर्गा टोली वार्ड नंबर दो और तीन में बुधवार की शाम को भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में 400 से अधिक घर जलकर राख हो गए. अग्निकांड की चपेट में आकर 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि आग बुझाने के क्रम में कई लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अगलगी घटना में करोड़ की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से अग्नि प्रिंट को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान लगी आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद घरों में सिलेंडर एक- कर एक विस्फोट होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे चीख पुकार मच गयी. लोग अपने घरों से एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए. बाद में बारसोई से अग्निशमन विभाग दमकल लेकर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस दौरान आग की चपेट में आने से नर्गिस बानो मौत हो गयी. आग बुझाने के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. बारसोई के अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साह ने बताया कि 185 परिवार का 350 घर जला है. कई मवेशी भी आग में झुलस कर मर गए हैं. खाना बनाने वाला दर्जनों सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. दर्जनों दो चक्का वाहन भी आग में जल गए हैं. एक बूढी महिला की मौत हुई है.