बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महादेव रोड इलाके में दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की अरुण हत्या कर दी गई। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। इन नामजद अभियुक्तों में पटना के मेयर सीता साहू के बेटे का शिशिर कुमार का।
बताया जा रहा है कि, इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिस फुटेज में देखा जा रहा है कि दो अपराधी बाइक से उतर कर अरुण कुमार के पास पहुंचा और फायरिंग करने लगा। जहां अरुण कुमार अपनी जान बचाने के लिए भागे पर अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।