10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, 15 जुलाई के बाद तापमान में होगी वृद्दि

बिहार के सभी जिलों में कमोबेस बारिश हो रही है. तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 15 जुलाई के बाद तापमान में वृद्दि होने से गर्मी सताएगी. 13 जुलाई को बिहार में 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.13 जून को कैमूर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, किशनगंज, अररिया, भोजपुर, पूर्णिया, कटिहार के एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है.

साथ ही राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिणी पश्चिम एवं दक्षिण- मध्य जिलों के कुछ स्थानों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी है.15 जून से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. साथ ही दिन के तापमान में वृद्दि होने की संभावना है. दिन में धूप होने से गर्मी में बढ़ोत्तरी होगी.