बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव, राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की तरफ से सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि राजधानी पटना, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

जुलाई महीने की शुरुआत से ही लगातार हो रही बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। धान के बीज खेतों में गिराए जा रहे हैं और कृषि कार्य में तेजी आ गई है।