मॉनसून से पहले एक बार फिर से लोग लू की चपेट में आ गये है. लोगों को कई दिनों से प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही भीषण गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है. भीषण गर्मी अभी कुछ दिन और झेलना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जून से मौसम में परिवर्तन होने और बारिश की संभावना जतायी गयी है. उसके बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगी.
आसमान साफ रहने से सूरज के तल्ख तेवर ने पिछले तीन दिनों से लोगों को गर्मी को बेहाल कर दिया है. सोमवार को भी बिहार भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा. विभाग ने पटना, बांका सहित दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर भीषण उष्ण लहर के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं वैशाली, सीवान, सासाराम, गोपालगंज और सहरसा के एक-दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में नमी युक्त पछुआ और पुरवैया चल रही है. इसकी वजह से मानूसन एक ही जगह इस्लामपुर में ठिठका हुआ है. जब तक शक्तिशाली पुरवैया राज्य में नहीं आयेगी, तब तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. सूबे के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
सोमवार यानी आज तापमान में वृद्धि की संभावना है. वहीं प्रदेश में दो दिनों के दौरान आंधी के साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 11 मई तक गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. 15 जून तक मॉनसून के लिए बिहार में प्रवेश के आसार है. इसके बाद हीं गर्मी से राहत मिल सकती है.