बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इस बार का मानसून सत्र पांच दिनों का होने वाला है। यानी यह सत्र शुक्रवार तक चलेगा। इस बार के मानसून सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। जहां एक तरफ विपक्ष सरकार को घरने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीँ दूसरी तरह विपक्ष के सवालों का सत्तापक्ष भी जवाब देने को तैयार नजर आ रही है।

मानसून सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखने के थ ही 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से पेश किया जाएगा। 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। वहीं 23 जुलाई को ही विधान परिषद में गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे और 24-25 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में लाए जाएंगे।

25 जुलाई को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और वोटिंग होगी। इस दौरान विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के आखिरी दिन यानी 26 जुलाई को सदन में गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।