22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, सरकार ने की तैयारी, सदन में पेश होंगे 6 नए विधेयक

आगामी 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाले सत्र के दौरान सरकार 6 नए विधेयक सदन में पेश करेगी। स्पीकर ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन कर लिया है।

दरअसल, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। सत्र के दौरान केंद्र सरकार 6 नए विधेयकों को सदन में पेश करेगी। आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक के अलावा पांच और विधेयक पेश किए जाएंगे। वित्त विधेयक के अलावा भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को भी सदन में पेश किया जाएगा।

सूचीबद्ध अय विधेयकों में स्वतंत्रता पूर्व कानून की जगह लेने वाले बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं। उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन किया है। इस समिति में बीजेपी सांसदों के अलावा गठबंधन के दलों के सांसदों को भी जगह मिली है।