नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, PM ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के सांसद काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे, वहीं पीएम मोदी ने भी सभी का कुशलक्षेम पूछा। जेडीयू नेताओं से हुई मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की है और लिखा है कि “जदयू सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमारी पार्टियों का बिहार में कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ़ मिलकर काम करने का लंबा इतिहास रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। हम सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे”।