लोकसभा में पिछले दिनों शपथ ग्रहण के दौरान सांसदों की तरफ से कई तरह के नारे लगाए गए थे। जिसपर कुछ सांसदों ने आपत्ति जताई थी। ऐसे में शपथ ग्रहण के दौरान इस तरह का नारा लगाने वाले सांसदों पर सख्त एक्शन होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियमों में संशोधन किया है। अब कोई भी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण के दौरान किसी तरह की नारेबाजी नहीं कर सकेगा और शपथ के अलावा किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकेगा।स्पीकर ने अध्यक्ष के निर्देशों में, निर्देश-1 में एक नया खंड जोड़ दिया है, जो पहले नियमों का हिस्सा नहीं था। निर्देश-1 में संशोधन के मुताबिक, नया खंड-3 के तहत अब एक सदस्य जब शपथ लेगा और हस्ताक्षर करेगा तो किसी भी दूसरे शब्द का इस्तेमाल या अभिव्यक्ति नहीं करेगा।