बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दो टूक अंदाज में कहा कि हमारे पक्ष में वोटिंग हो रही है। भारतीय जनता पार्टी वाले डर गये हैं लिहाजा वे लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। भाजपा वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। बीजेपी को अब जनता समझ चुकी है। मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।