हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 4 अगस्त को राँची में आयोजित की जाएगी। बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति, पार्टी के विस्तार और आनेवाले समय में पार्टी की चुनौतियों एवं कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी।
बताते चलें की फिलहाल डॉ संतोष कुमार सुमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी गया से सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री हैं।