NEET Paper Leak मामले का AIIMs पटना से कनेक्शन, 3 डॉक्टरों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

NEET Paper Leak मामले में एक तरफ जहां शुक्रवार, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। तो वही इससे पहले ही सीबीआई ने NEET Paper Leak मामले का AIIMS पटना से कनेक्शन ढूंढ पटना एम्स के 3 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है।

बता दें कि ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के हैं और एम्स पटना में पोस्टेड हैं। तीनों के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को और रूम को सीबीआई ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।NEET Paper Leak मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन मास्टरमाइंड माना जा रहा संजीव मुखिया अब भी गिरफ्त से बाहर है।