NEET-UG परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. परीक्षा का पेपर लीक हो गया. लीक मामले को लेकर पटना में देर रात तक छापेमारी चल रही है. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को पटना में पेपर लीक करने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है. इस संबंध में पटना के एसएसपी राजवी मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नीट परीक्षा में धांधली की जा रही है. इसी के आधार पर टीम बना कर पुलिस ने छापेमारी की और पांच लोगों को उठा लिया. सभी से पूछताछ चल रही है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. देर रात तक कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी है.
सूत्रों की माने तो सिकंदर यादव सहित चार लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पकड़ा है. ये सभी लोग नीट यूजी पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, य़ह भी जानकारी निकलकर सामने आयी है कि पटना में कई सेंटरों पर स्कॉलर को बैठाया गया था. सॉल्वर गैंग के पास पहले से ही नीट यूजी के प्रश्न पत्र मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार नीट यूजी पेपर लीक कराने वाले गिरोह ने एक-एक कैंडिडेट्स से 40-40 लाख रुपये तक वसूले थे. कई कैंडिडेंट्स ने 20 लाख रुपये देकर प्रश्न-पत्र रटाने का काम पटना के विभिन्न लॉज में किया जा रहा था. पुलिस ने सुबह ही कंकड़बाग इलाकों में छापेमारी की थी, जहां प्रश्न पत्र मिलने की बात सामने आयी है.