आगामी 22 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसका 26 जुलाई का समापन हो जायेगा। ऐसे में मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष, सत्ताधारी दल के सचेतक, उप मुख्य सचेतक और उपनेता का मनोनयन कर दिया गया है। जदयू के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सर्राफ को सत्ताधारी दल के उपनेता के रूप में जिम्मेवारी दी गयी है।
जबकि सत्तारूढ़ दल की ओर से जदयू एमएलसी नीरज कुमार और रीना देवी को सचेतक मनोनीत किया गया है। वही राबड़ी देवी को एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया गया है। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के अनुमति के बाद बिहार विधान परिषद सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।