मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर अब राजनीति शुरू, सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि “बिहार में क्या हो रहा है? कोई दिन बिना हत्या के नहीं बीतता। मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं। शायद उन्हें अब तक पता भी नहीं होगा कि राज्य में कुछ हुआ है। बिहार में कोई भी राजनीतिक नेता सुरक्षित नहीं है। व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बिहार भगवान भरोसे है।”

जबकि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बिहार में नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो इसका साफ मतलब है कि आम आदमी भगवान की दया पर है। बीजेपी और एनडीए के नेता इस पर चुप क्यों हैं? उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए। यह ‘महा-जंगलराज’ है।”

वहीं पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई हत्याएं हुई हैं। राज्य सरकार को राज्य में कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार अपराधियों के चंगुल में है। क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन?”

वहीं मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि “कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। सरकार मुकेश सहनी के परिवार के साथ खड़ी है।”

जबकि जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नीतीश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि “राज्य सरकार जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। नीतीश कुमार सरकार में आरोपियों को निश्चित रूप से पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी।”

केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।”

वहीं बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि “तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के संभावित कारण व्यक्तिगत दुश्मनी या अन्य प्रमुख कारण प्रतीत होते हैं। सरकार तत्काल प्रभाव से मामले की जांच करेगी और सच्चाई लोगों के सामने आएगी।” नितिन नवीन ने इस मामले में राजद को जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि “जंगल राज तब था जब अपराधी तेजस्वी यादव के आवास में छिपते थे और वहीं से काम करते थे। हमारी सरकार में अपराधियों को पता है कि उन्हें देर-सबेर उनके अपराधों की सजा मिलेगी।”

वहीं इस मामले में जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि “वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है। पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी। हमें पुलिस जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई भी जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।”