जडेजा के रिटायरमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर दी भविष्य की शुभकामनाएं

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रविवार को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. जडेजा के रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रिय रवींद्र जडेजा आपने एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं. पिछले कई सालों से टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए आपका धन्यवाद. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. जडेजा ने भी पीएम मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है.