बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों ने आज राजधानी पटना की सड़कों पर उतर प्रतिरोध मार्च निकाला है। इस प्रतिरोध मार्च में आरजेडी, कांग्रेस, माले और सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन के कार्यकर्ता और नेता आयकर गोलंबर के पास बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया।
इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है। बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इस दौरान कई पत्रकारों की हत्या हुई। बिहार में रोजाना क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सरकार तो अब 4-5 अधिकारी ही चला रहे हैंइसके साथ ही अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कल लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री की जो बैठक हुई, वो एक मात्र दिखावा है। जब महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च का एलान किया तो सरकार ने हाईलेवल मीटिंग बुलायी।