18वीं लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की संख्या में आयी कमी,  78 मुस्लिम उम्मीदवार में से 24 जीतकर पहुंचे संसद

लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट सामने आ गया है। ऐसे में बात करें इस दफे चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वाले मुस्लिम सांसदों की तो यह संख्या पिछली बार की तुलना में थोड़ी कम हो गई है।

दरअसल, इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 24 जीतकर संसद पहुंचे है। जबकि पिछले चुनाव में विभिन्न दलों ने 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। सबसे अधिक मुस्लिम सांसद कांग्रेस के पास हैं, जिसकी संख्या सात है। टीएमसी के पास पांच तो सपा के पास तीन मुस्लिम सांसद हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पास तीन सांसद हैं।

मुस्लिम सांसदों में बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान, असम के धुबरी से कांग्रेस के रकीबुल हुसैन, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद, कैराना से सपा की इकरा चौधरी, गाजीपुर से मौजूदा सांसद और गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी, संभल से जिया उर रहमान, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद, निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा और कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर शामिल है।