काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। पवन सिंह के नामांकन के 5 दिन के बाद आज अंतिम दिन उनकी मां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 8 नए प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर मां ने भी नामांकन किया है। अगर, बेटे का नामांकन रद्द होता है तो मां चुनाव लड़ेगी। पवन सिंह द्वारा 9 मई को नामांकन किया गया था। कल 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 16 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।
बता दें कि पवन सिंह की मां बिना शोर-शराबे के कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद चुपचाप रवाना हो गई। उनके साथ सिर्फ प्रस्तावक थे। बिना किसी नारेबाजी और फूलमाला के सादगी के साथ नामांकन कर वापस चली गई। पवन सिंह या उनके टीम द्वारा इस संबंध में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।