पवन सिंह का वीडियो हो रहा वायरल, चुनावी मंच पर दिखा अनोखा अंदाज, फैन को पहनाया अपना कुर्ता, लोगों से की भावुक अपील

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें पवन सिंह ने अपने एक फैन को मंच से अपना कुर्ता उतारकर पहनाया।

वायरल वीडियो में पवन सिंह एक चुनावी मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं। कड़ी धूप के बावजूद उन्होंने अपना कुर्ता उतारा और अपने एक फैन को पहनाया। यह फैन मंच के नीचे खड़ा था, जिसे पवन सिंह ने मंच पर बुलाया और उससे गाना गाने का आग्रह किया। फैन के गाने के दौरान पवन सिंह ने अपना कुर्ता उतारकर उसे पहना दिया और खुद गमछा धारण कर लिया।

इस मौके पर पवन सिंह ने जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “लोकसभा में हर भाई को सुरक्षित रखना और हर अपने का मान-सम्मान बचाकर रखना मेरा फर्ज बनता है। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।”