आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार का मौसम अगले कुछ दिनों तक सुहाना बना रहेगा. बुधवार को पूरे राज्य में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने की संभावना है. आपको बता दे कि बिहार में मई में 60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है. बारिश का आंकड़ा इस बार पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, यह देखते हुए कि इस पूरे हफ्ते में राज्य में बारिश के आसार बने रहेंगे.
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक दो दिन में वह और तेज हो सकता है. लिहाजा इसका असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बने रहने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. विभाग की ओर से 26 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें इस दौरान बारिश के आसार हैं. बताया गया है कि मौसम की परिस्थितियों के कारण अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. ऐसे में तापमान में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.